
भारी बारिश के चलते देहरादून शहर में देर रात को बादल फटने की घटना ने काफी तबाही मचाई। सुबह होते ही हालत काफी खराब थे । राजधानी देहरादून में मंगलवार की देर रात भारी बारिश से काफी तबाही मची है कई संपत्तियां नष्ट हो गई है और कई लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं , फिलहाल अलग-अलग जगह से 15 लोगों के शव बरामद हुए हैं और कई लोग लापता है, नदियां उफान पर है जिससे कि कई लोगों ने अपनी जान खंभों पर चढ़कर बचाई। प्रेमनगर नंदा की चौकी के पास दशकों पुराना पुल भी टूट गया है जिससे यातायात बंद हो गया है इसके अलावा कई और छोटे-बड़े पुलों को नुकसान पहुंचा है और आवाजाही भी बाधित हो गई है। देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में भी होटल एवं छोटी दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। आसपास के इलाकों में बारिश से काफी नुकसान हुआ है ऐसे में आपदा प्रभावित क्षेत्र में लगातार राहत कार्य जारी है और अभी भी लोगों के लापता होने की सूचना है।