
केदारनाथ धाम के लिए बीते सोमवार से फिर एक बार हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही थी मगर खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सके जिसके चलते 600 टिकट रद्द करने पड़े। सोमवार की सुबह से ही केदार घाटी से केदारनाथ तक घना कोहरा छाया रहा और मौसम में कोई परिवर्तन न होने के चलते हेलीकॉप्टरों को उड़ान रद्द करनी पड़ी। छह हेली कंपनियों के हेलीपैड गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी पर यात्रियों की भीड़ रही मगर यात्रियों के हाथ केवल निराशा ही लगी। हेलीकॉप्टर सेवा नोडल अधिकारी राहुल चौबे के अनुसार केदारनाथ यात्रा के दूसरे चरण की यात्रा शुरू होनी थी मगर मौसम खराब होने के चलते एक भी शटल नहीं हो पाई।