अल्मोड़ा:- 83 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने उत्तीर्ण की कलर बेल्ट प्रमोशन परीक्षा

आज दिनांक 14 सितंबर 2025 को द होटल शिवालिक इन के मुख्य हाल में कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया गया। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा पंजीकृत के द्वारा आयोजित उत्तराखंड ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के निर्देशन में इंडिया ताइक्वांडो के तत्वाधान में यह कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट परीक्षा कमल कुमार बिष्ट पांचवीं डिग्री ब्लैक अध्यक्ष डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में बतौर एग्जामिनर और प्रदीप कुमार जोशी ब्लैक बेल्ट सचिव डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा के नेतृत्व मार्गदर्शन में संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न क्लबों अलग अलग ताइक्वांडो स्थलों के और अलग-अलग प्रशिक्षकों के अंतर्गत ताइक्वांडो सीख रहे ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने अपनी कक्षा , योग्यता, श्रेणी और प्रतिभा के अनुसार कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक गण और खिलाड़ी मौजूद थे परीक्षा में कुल 83 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें येलो बेल्ट से लेकर रेड बेल्ट तक अलग-अलग श्रेणी की परीक्षाएं ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने शामिल होकर उत्तीर्ण की इस मौके पर प्रशिक्षक कनिष्का भंडारी, प्रशिक्षक यशपाल भट्ट, प्रशिक्षक कमल जोशी, मुख्य प्रशिक्षक आयोजक और परीक्षक के रूप में कमल कुमार बिष्ट पांचवी डिग्री ब्लैक बेल्ट शामिल रहे इस मौके पर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा लियाकत अली द्रोणाचार्य‌ अवार्डी, डॉ० जे सी दुर्गापाल ,गिरीश मल्होत्रा मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट ,सचिव रवि शंकर फर्स्वाण उत्तराखंड ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह उपसचिव व्यापार मंडल अश्विनी नेगी मनोज सनवाल रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष आशीष वर्मा सी एल वर्मा , मंजू जोशी पतंजलि सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन पींचा इंडिया ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर गंगा बिष्ट उपाध्यक्ष एम एस एम ई, राधा बिष्ट महिला कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष, धर्मेंद्र भट्ट सेवानिवृत् डिप्टी डायरेक्टर खेल विभाग उत्तराखंड सुरेश पांडे( सेवा निवृत्त डिप्टी डायरेक्टर) खेल विभाग महेश नेगी अध्यक्ष( उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन )एवं पूर्व विधायक आदि ने खुशी व्यक्त कर शुभकामनाएं दी
कमल कुमार बिष्ट