
उत्तराखंड राज्य के राजाजी टाइगर रिजर्व की ओर से पांच शिकारियो को गिरफ्तार किया गया है। राजाजी टाइगर रिजर्व के चिल्लावाली रेंज क्षेत्र के लालवाला बीट कक्ष संख्या- 1ए दक्षिणी सीमा पर रात्रि को टीम गश्त कर रही थी इस दौरान पांच शिकारियो को कर्मचारियों ने सीमा से लगे हुए फार्म हाउस से पकड़ लिया है। इनके कब्जे से जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए बनाए गए फंदे एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है। जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए आरोपित यहां पर रुके हुए थे , आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में वन क्षेत्राधिकारी शीतल सिंह ,गुरदेव, साधु राम ,उपवन क्षेत्राधिकारी लव कुमार, तिरपन सिंह, पप्पू ,अनिल आदि शामिल रहे।