
उत्तराखंड राज्य में कैबिनेट के फैसले के अंतर्गत पर्वतीय जिलों में कुक्कुट आहार सब्सिडी योजना लागू की जाएगी। राज्य में पर्वतीय क्षेत्र के स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ ,चंपावत, पौड़ी, बागेश्वर, टिहरी और रुद्रप्रयाग के कुक्कुट पलकों के लिए कुक्कुट आहार सब्सिडी योजना लागू की जाएगी। यहां पर पोल्ट्री मीट वअंडो का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रदेश के 9 पर्वतीय जिलों में पहली बार यह योजना लागू की जाएगी और ब्रायलर पालन के लिए 29.5 प्रतिशत तथा क्रायलर में 11.28 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई बैठक के दौरान इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।