अल्मोड़ा:- विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गई अधिकार मित्रों के कार्यों की समीक्षा

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 10/09/2025 को जिला न्यायालय सभागार में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित अधिकार मित्रों के कार्यों की समीक्षा की गई व माह सितम्बर के कार्य योजना की जानकारी दी गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अभिलाषा तिवारी अधिवक्ता द्वारा स्थाई लोग अदालत की जानकारी दी गई।
बैठक के पश्चात सभी अधिकार मित्रों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सचिव जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का सड़क दुर्घटना में मुआवज़ा दिलवाने में भूमिका, मोटर एक्सीडेंट की तिथि से छः माह के भीतर मोटर एक्सीडेंट क्लेम्स ट्रिब्यूनल में प्रतिकर हेतु आवेदन करना आदि के विषय में विस्तार से चर्चा की गई।श्रीमती रश्मि भट ए.आर.टी.ओ अल्मोड़ा द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों, मोटर वाहन अधिनियम, स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर दिनांकित 21.01.2016, राहवीर योजना, गुड समेरिटन कानून आदि के विषय में जानकारी दी गई व पंफ्लेट वितरित किये गए।

Leave a Reply