
उत्तराखंड राज्य में विद्यालयों के अंतर्गत चतुर्थ श्रेणी के कार्मिकों के 2364 खाली पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरने की मंजूरी दे दी गई है। आउटसोर्स में तैनात कार्मिकों को प्रत्येक माह 15000 रुपए मानदेय दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुसार विद्यालयी शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालय एवं विद्यालयों में काफी लंबे समय से चतुर्थ श्रेणी के 2364 पद खाली हैं जिनमें जल्द ही भर्ती की जाएगी और इन्हें आउटसोर्स के माध्यम से भरा जाएगा जिसमें स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।