Uttarakhand:- राष्ट्रीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में टॉप 20 में शामिल हुआ देहरादून….. बेहतर हुई वायु के गुणवत्ता

उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून की हवा में पहले से सुधार हुआ है। हवा की गुणवत्ता पहले से अच्छी सामने आई है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देहरादून को 171.7 अंक मिले हैं जिससे पता चल रहा है की हवा की गुणवत्ता पहले से बेहतर हुई है। देहरादून ने सर्वेक्षण में 19वीं रैंक प्राप्त की है और ऐसे में टॉप 20 में अपना स्थान बनाया है। पिछले साल देहरादून 37वे नंबर पर रहा और इस बार 19 नंबर पर रहकर दूनवासियो साबित कर दिया कि उन्हें पर्यावरण से कितना लगाव है। वायु की गुणवत्ता में सुधार के लिए नगर निगम ने 8 महीने से कई काम किए हैं जिसमें पार्कों का निर्माण, पौधारोपण ,साइकिल ट्रैक बनाना, सड़कों के दोनों ओर धूल उड़ने से रोकने के लिए पटरी का निर्माण। फुटपाथ का निर्माण शोषण गलियों के घरों से कूड़ा उठाने के लिए 15 ई- ऑटो ट्रिपल वाहन क्रय किए गए जिससे कि वायु की गुणवत्ता में सुधार नजर आया है।

Leave a Reply