अल्मोड़ा:- जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में भगीरथ का हुआ सम्मान

बालप्रहरी /बाल साहित्य संस्थान -अल्मोड़ा व भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा द्वारा आयोजित रतनसिंह सांगा एवं पनुली देवी सांगा स्मृति जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता – 2025 में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय – बासोट (भिकियासैंण) में कक्षा -5 में अध्ययनरत भगीरथ प्रकाश का निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर जिला स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर मंचस्थ मुख्य अतिथि माननीय विधायक – अल्मोड़ा मनोज तिवारी ,बालप्रहरी के संपादक उदय किरौला ,भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा की जिलाध्यक्ष डॉ. विजया ढ़ौढियाल, प्रमोद तिवारी, नीरज पन्त, नरेन्द्रपाल सिंह व दिनेश पाण्डेय, डॉ.पवनेश ठकुराठी के हाथों सम्मानित हुआ । भगीरथ प्रकाश को यह सम्मान मिलने पर समस्त शिक्षकों व अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। विद्यालय स्तर पर भी निबंध प्रतियोगिता में चयन होने पर भगीरथ प्रकाश को सम्मानित कर पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply