
पहाड़ के तीन जिलों की लाइफ लाइन अल्मोड़ा- हल्द्वानी एनएच पर बीते लंबे समय से मलबा आने के कारण सड़क बंद है। क्वारब के पास लंबे समय से मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं जिसके चलते सड़क बंद है और ऐसे में व्यापारियों में भी काफी रोष है।सामान न पहुंचने पर अल्मोड़ा में सामान की काफी किल्लत हो गई है। राशन, सब्जी और भवन निर्माण सामग्री से लदे ट्रक 50 किलोमीटर का अतिरिक्त फेरा लगाकर रानीखेत से होकर अल्मोड़ा में प्रवेश कर रहे हैं ऐसे में सामान की कीमतें बढ़ रही है जिससे उपभोक्ता काफी परेशान है। क्वारब में हालात काफी खराब है सड़क काफी लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी है जिनका स्थायी समाधान न होने के चलते बार-बार वहां पर मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं ऐसे में व्यापार मंडल के लोगों में भी आक्रोश है और उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर वाहनों के लिए जल्द सड़क खोलने की मांग करी है।