गणतंत्र दिवस पर बच्चे और बुजुर्ग नहीं होंगे शामिल………….. इस राज्य ने नई गाइडलाइन की जारी

झारखंड। कोरोना के कहर ने इस प्रकार लोगों को डरा कर रखा है, कि इस बार गणतंत्र दिवस पर भी बच्चे और बुजुर्ग शामिल नहीं हो पाएंगे। झारखंड राज्य ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए बताया है कि इस बार गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे शामिल नहीं हो पाएंगे।


दरअसल गणतंत्र दिवस के समारोह को लेकर वर्चुअल बैठक कर उपायुक्त छवि रंजन ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि इस निर्णय का पालन किया जाए। क्योंकि कोरोना महामारी दिन- प्रतिदिन अपना विकराल रूप दिखा रही हैं। तथा इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने परेड और झांकियों के प्रदर्शन को लेकर कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि गणतंत्र दिवस के अवसर की सारी तैयारियां कोविड गाइडलाइन के नियमों को ध्यान में रखते हुए की जाए। तथा गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर बच्चों और सीनियर सिटीजन को शामिल होने की अनुमति नहीं है यह निर्णय उनके हित में लिया जा रहा है।