
उत्तराखंड राज्य में हाईकोर्ट द्वारा साइबर ठगी रोकने हेतु हर थाने तक एसओपी पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। हाई कोर्ट ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी के मामले में आरबीआई ,केंद्रीय संचार मंत्रालय, टेलीकॉम कंपनियों सहित राज्य में संचालित प्राइवेट बैंकों को नोटिस जारी किया है और निर्देश दिए हैं कि तीन सप्ताह के अंतर्गत यह जवाब प्रस्तुत करें। कोर्ट ने साइबर अपराध रोकने के लिए जारी की गई एसओपी को हर थाने तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट द्वारा हर थाने में एसओपी पहुंचाने के साथ ही जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश हाईकोर्ट ने एक मामले में सुनवाई करते हुए जारी किए हैं।