
उत्तराखंड राज्य में बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है ऐसे में रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो चुका है। मुनकटिया के पास दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई एवं अन्य लोग घायल हो गए हैं। यहां पर भूस्खलन के चलते वाहन के ऊपर बोल्डर गिर गया और ऐसे में दो लोगों की जान चली गई। यह हादसा आज सोमवार की सुबह हुआ जब सोनप्रयाग से गौरीकुंड की ओर एक यात्री वाहन जा रहा था इसी दौरान मुनकटिया भूस्खलन जोन में चट्टान गिरने की चपेट में वह वाहन आ गया और उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया इसके अलावा बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 11 सवारियां मौजूद थी।