
गरुड़ (बागेश्वर )। कोट भ्रामरी नन्दाष्टमी मेले में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा जोशी पाण्डेय ने बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक/शिक्षिकाओं नंदिनी बिष्ट, दिव्यंका, तनुजा मेहरा एवं विपिन लोहूमी एवं समस्त कार्यक्रम की व्यवस्था को देख रहे कल्चरल इंचार्ज बिपिन लोहूमी को उनके कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए बधाई दी। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के उप प्रधानाचार्य ओम प्रकाश फुलारा, कॉर्डिनेटर दीपक राणा, ग्रेड इंचार्ज रोहित कुमार, मुकुल कुटोलिया, मीडिया प्रभारी कृष्ण जोशी एवं गौरव बूढ़ाथोकी सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को बधाई दी। इस कार्यक्रम की तैयारियों में ऑफिस स्टाफ मनोज बजेठा और शालिनी सैमुअल ने विशेष योगदान दिया।
गौरतलब हैं कि स्थानीय सृजन मंच ने बच्चोँ द्वारा प्रसतुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखते उनकी काफी सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधन को भी बधाई दी है।