
रिपोर्टर-कुर्मांचल अखबार नेहा भण्डारी
बागेश्वर। तहसील गरूड़ में
28अगस्त की अतिवृष्टि के कारण रघुवीर सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम सुराग के आवासीय मकान की पिछली सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी। अतिवृष्टि के कारण बलवन्त सिंह पुत्र विशन सिंह निवासी ग्राम सुराग (भगदानू) के आवासीय मकान का आंगन क्षतिग्रस्त हो गया।
इसी प्रकार तहसील कपकोट में
28 अगस्त की अतिवृष्टि के कारण मोहन चन्द्र पुत्र कीर्ति बल्लभ निवासी ग्राम पौसारी का आवासीय मकान/गौशाला पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गया। अतिवृष्टि के कारण रघुवर दत्त पुत्र कीर्ति बल्लभ निवासी ग्राम पौसारी का आवासीय मकान/गौशाला पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गया।
इसी प्रकार अतिवृष्टि के कारण गणेश दत्त पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम पौसारी का आवासीय मकान/गौशाला पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गया।
अतिवृष्टि के कारण महेश चन्द्र/प्रकाश चन्द्र पुत्र पुरूषोत्तम निवासी ग्राम पौसारी का आवासीय मकान/गौशाला पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गया।
अतिवृष्टि के कारण राजेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम बैसानी का आवासीय मकान पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गया।अतिवृष्टि के कारण बलवन्त सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी ग्राम पुड़कुनी का आवासीय मकान पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गया।अतिवृष्टि से ही तहसील कपकोट अन्तर्गत ग्राम पंचायत पौसारी, बैसानी, जगथाना में अतिवृष्टि के कारण प्रभावित परिवारों के मृतक पशुओं का विवरण इस प्रकार है। कमला देवी पत्नी प्रताप राम निवासी बैसानी तहसील कपकोट। बकरी-13, मुर्गी-04, बचुली देवी पत्नी पुरूषोत्तम जोशी निवासी पौसारी तहसील कपकोट की दो गायें,रमेश जोशी पुत्र कीर्ति बल्लभ जोशी निवासी पौसारी तहसील कपकोट की 22बकरियां, दो गायें,प्रताप राम पुत्र तिल राम निवासी ग्राम जगथाना की गाय-01, बछड़े-02 विशन दत्त पुत्र गोपाल दत्त जोशी निवासी ग्राम बैसानी के बैल-02, गाय-01 शामिल हैं।