
अल्मोड़ा। जिले में बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है 5 ग्रामीण सड़के बंद हैं एवं नाई ढौल के थपनिया तोक में एक मकान भी ध्वस्त हो चुका है। बीते शुक्रवार को हुई अतिवृष्टि में जिले के कई क्षेत्रों में भूस्खलन से मलबा आने के कारण सड़क मार्ग बंद हो गए हैं। नाई ढौल के थपनिया तोक गांव में बीते 12 अगस्त को बारिश के कारण बहादुर राम के मकान की एक दीवार ध्वस्त हो गई थी और खतरे को देखकर वह अगले ही दिन अपने परिवार व मवेशियों को लेकर गांव में अपने चचेरे भाई के यहां चले गए इसके बाद बीते शुक्रवार को ही अतिवृष्टि के चलते उनका मकान गिर गया। राहत की खबर यह है कि इस दौरान मकान में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था।