
उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अगले कुछ दिनों तक अधिक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में 5 नहीं बल्कि 15 दिन तक मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और मौसम विभाग भी अब मानसून का मिजाज नरम पड़ने का इंतजार कर रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा आज समीक्षा बैठक की गई और इस दौरान उन्होंने आपदा राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा करी, बैठक के दौरान अधिकारियों से उनके क्षेत्र की जानकारी भी ली गई और कहा कि अगले कुछ दिनों तक मौसम को लेकर अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। संवेदनशील इलाकों में जनजीवन की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएं और जिलों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए सरकार से पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने सड़कों और अन्य जरूरी सुविधाओं की बहाली पर भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा है इसके साथ ही बारिश होने पर नदी में अवरोध न बने इसके लिए उन्होंने मलबा हटाकर उसे सुरक्षित स्थानों पर डंप करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है की बारिश कम होने के बाद चार धाम यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी फिलहाल प्रदेश वासियों को सतर्कता बरतने के लिए अपील की गई है।