अल्मोड़ा:- जिले में चरस के साथ तो तस्कर गिरफ्तार….. पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा जिले में चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर दिया गया है। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। सोमेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया और गणनाथ तिराहे के पास मोहम्मद शाहवाज तथा नैनीताल निवासी राकेश कनवाल के पास से चरस बरामद की गई। शाहवाज के कब्जे से 270 ग्राम और राकेश के कब्जे से 255 ग्राम चरस बरामद की गई है दोनों के पास से कुल 525 ग्राम चरस बरामद की गई है और दोनों को जेल भेज दिया गया है।