
उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर में बादल फटने से भारी तबाही मची हुई है। चारों ओर मलबा ही मलबा नजर आ रहा है मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं इस तबाही में दो महिलाओं की मौत हो चुकी है जबकि तीन लापता है। बागेश्वर में कपकोट के एक गांव में एक मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। आज शुक्रवार को जिले के पौसारी गांव में बादल फटने की घटना हुई और बादल फटने से काफी नुकसान भी हुआ है। इस दौरान एक घर भूस्खलन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन लोग अभी भी लापता है। डीएम के अनुसार आपदा प्रभावित गांव में राहत बचाव कार्य जारी है। इस दौरान विधायक सुरेश गढ़िया एवं डीएम आशीष भटगई भी मौके पर पहुंचे।