Uttarakhand:- सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी…. समूह- ग के 1098 पदों पर होगी भर्ती

उत्तराखंड राज्य में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। राज्य में इस बार समूह- ग के 1098 पदों पर भर्ती की जाएगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कैलेंडर जारी कर दिया है और वार्षिक कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आयोग ने विभिन्न विभागों में होने वाली सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन और परीक्षा की संभावित तिथियां भी तय कर दी है। कार्यक्रम के अनुसार वन दरोगा के 124 पदों पर अक्टूबर माह में विज्ञापन जारी होगा और सहायक समीक्षा अधिकारी व वैयक्तिक सहायक की टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा 17 नवंबर 2025 को प्रस्तावित की गई है इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक एलटी के 128 पदों के लिए 12 सितंबर को विज्ञापन जारी होगा इसके अलावा विशेष तकनीकी योग्यता वाले 62 पदों के लिए 26 सितंबर 2025 को विज्ञापन जारी किया जाएगा। इसके अलावा कनिष्ठ सहायक, वैयक्तिक सहायक एवं अन्य पदों की भर्ती के लिए 386 पदों पर 5 दिसंबर 2025 को विज्ञापन जारी किया जाएगा।