Uttarakhand:-राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए सख्त बनाया जाएगा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स…. जानिए क्या बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए पहले भी सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा चुके हैं विभिन्न जिलों की पुलिस भी अपने-अपने थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं और उन्होंने कहा है कि नशा मुक्ति उत्तराखंड बनाने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को और सख्त बनाया जाएगा इसके लिए जरूरत के अनुसार नए पद भी सृजित किए जाएंगे और अधिकारियों को ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन मानस- 1933 का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए ताकि लोग अपनी शिकायत इसमें दर्ज कर पाए। उन्होंने सीएम आवास में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान यह निर्देश दिए हैं।