बागेश्वर – 15 सदस्यीय धामियों और उनके सहयोगियों का दल सुन्दरढुंगा ग्लेशियर से बह्मकमल व पवित्र जल लेने को रवाना

कपकोट(बागेश्वर)l सुदूर पिंडर घाटी के बदियाकोट ग्राम पंचायत स्थित मां आदि बद्री भगवती माता के पावन धाम में नंदा उप जात यात्रा महा आठयों पर्व की धूम मची हुई हैl मैय्या की पूजा के लिए पवित्र जल औऱ ब्रह्मकमल लेने लिए 15 सदस्यीय धामियों औऱ उनके सहयोगियों का दल सुंदरढूँगा ग्लेशियर स्थित अति पवित्र नंदकुण्ड के लिए रवाना हो गया हैl श्रद्धालुओं ने इस दल को ढोल नगाड़ों के साथ विदा कियाl जलयात्री सोराग गांव में विश्राम करेंगेl यहां से वह कल प्रातः आगे की यात्रा आरंभ करेंगेl मंदिर में पूजार्थियों का ताँता लगा हुआ हैl सुबह शाम जागर के गीतों के गायन में देव डांगर अवतरित होकर जहां लोगों को आशीर्वाद दे रहे हैं वहीं उनके सवालों का भी समाधान कर रहे हैंl मंदिर में हो रही सुबह शाम की महा आरती देखते ही बन रही हैl नंद कुंड की पवित्र यात्रा पर जाने वालों में पुष्कर सिंह दानू माँ भगवती धामी, बलवंत दानू बारह बदकोटी धामी,धर्मेन्द्र दानू भूमियाल धामी, राजेन्द्र दानू विरंग दानू धामी, हीरा सिंह दानू गोलू धामी, हरीश दानू महाकाली धामी, खिलाप सिंह दानू कुंड वाण देवता धामी, धन सिंह दानू, दीवान दानू देवता धामी (किलपारा), केदार सिंह दानू मुस दानू धामी, वीरेंद्र सिंह दानू, गुरु धामी, हुकम सिंह दानू- जीव दानू (भुजीयण धामी) वाछम औऱ उनके सहयोगी शामिल हैंl मुख्य धामी मंगल सिंह दानू औऱ देव सिंह दानू ने प्रसाद बांटाl वहां कमेटी के संरक्षक हुकुम दानू, अध्यक्ष भरत पाल सिंह दानू, उपाध्यक्ष खीम सिंह दानू, कोषाध्यक्ष शिव सिंह दानू, व्यवस्थापक दिवान सिंह दानू, विधायक सुरेश गढ़िया के निजी सचिव धर्मेंद्र दानू, केदार सिंह दानू, आचार्य पूरन चंद्र जोशी समेत क्षेत्र के ग्राम प्रधान औऱ बीडीसी सदस्य आदि थेl