गरुड:- कुमाऊं गढवाल की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक मां भ्रामरी नन्दाष्टमी मेले का पोस्टर विमोचन

गरुड़ (बागेश्वर)। कोट भ्रामरी मंदिर प्रांगण में सोमवार को मेले के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक व्यक्ति,जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद रहे।
राज्य दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने इस मौके पर कहा कि कोट भ्रामरी नन्दा अष्टमी का प्रतिवर्ष लगने वाला मेला कुमांऊ एवं गढवाल की सांस्कृतिक धरोहर है। जिसे संजो कर रखना हम सबका कर्तव्य हैं। इसे भव्य स्वरुप दिये जाने हेतु सभी का सहयोग जरुरी है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि बैजनाथ से कोट भ्रामरी मंदिर तक के पैदल मार्ग को पर्यटन विभाग द्वारा सुधारा जाएगा । उन्होंने ट्रक यूनियन का भी आभार जताया, जो हर बार मेले में भंडारे का आयोजन करते हैं।
जिलाधिकारी आशीष भटगई ने सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियां निभाने के निर्देश दिए और सड़क की व्यवस्था के लिए बीआरओ को काम करने को कहा। मेले के दौरान प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने की अपील भी की। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने बैजनाथ पुलिस को अतिरिक्त फोर्स लगाने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में विधायक सुरेश गड़िया, एसडीएम प्रियंका रानी, थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी, मेला अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख किशन बोरा, नगर पंचायत अध्यक्ष भावना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश कोरंगा, बिशुका उपाध्यक्ष भुवन पाठक, जिला पंचायत सदस्य बबलू नेगी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मेले की व्यवस्थाओं पर अपने सुझाव दिए।
विभागों ने अपनी तैयारियों की जानकारी साझा की, जिसमें जल संस्थान, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पर्यटन विभाग की ओर से व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही गई। इस बार मेले में 19 स्टॉल लगाए जाएंगे और दुकानों के आवंटन रेट जिला पंचायत द्वारा तय किए गए हैं।
ब्लॉक प्रमुख किशन बोरा ने कहा कि यह मेला सभी राजनीतिक दलों और जनता के सहयोग से भव्य और ऐतिहासिक बनेगा। विधायक सुरेश गड़िया ने भी कपकोट समेत अन्य क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष तैयारी करने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र गोस्वामी ने किया। आज का मुख्य आकर्षण पोस्टर विमोचन रहा, लेकिन इसके साथ ही मेले की तैयारियों को लेकर सभी विभागों और संगठनों ने अपनी भूमिका स्पष्ट की।