अल्मोड़ा:- नंदा देवी मेले को लेकर किए जा रहे हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम…..पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान

अल्मोड़ा। जिले में अगामी नंदा देवी मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। जिले में नंदा देवी मेला आयोजित होने जा रहा है और ऐसे में यातायात व्यवस्था को भी सुधारना पुलिस ने शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के तहत 84 वाहनों के चालान किए गए और 40,500 का जुर्माना लगाया गया है और लोगों से अपील की गई है कि वह यातायात के नियमों का पालन करें, इसके साथ ही वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा किया जाए अन्यथा लोगों को भारी चालान या फिर अन्य कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। नंदा देवी मेला आयोजन को लेकर पुलिस भी सतर्क हो गई है और जिले में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।