
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में व शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के आदेशानुसार दिनांक 26/08/2025 व 27/08/2025 को जनपद में दो दिवसीय “राष्ट्र निशान जागरूकता अभियान” (राष्ट्रीय प्रतीक जागरुकता मिशन) चलाया जायेगा जिसमें समस्त जनपद के विभिन्न क्षेत्रों, स्कूल, कालेजों आदि में जागरुकता शिविर, नुक्कड़ नाटक व पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आदि आयोजित किये जायेंगे एवं पंफ्लेट वितरित किये जायेंगे।इस अभियान का उद्देश्य प्रतीक और नाम (अनुचित प्रयोग निवारण) अधिनियम, 1950; भारत का राज्य प्रतीक (अनुचित प्रयोग प्रतिषेध) अधिनियम, 2005; भारत का राज्य प्रतीक (प्रयोग विनियमन) नियम, 2007 और संशोधन नियम, 2010; साथ ही मोटर वाहन अधिनियम, 1988 और केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के प्रासंगिक प्रावधान आदि विषयों के संबंध में जानता को जागरूक करना है।