Uttarakhand:- भारी बारिश के अलर्ट के चलते इन तीन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

उत्तराखंड राज्य के तीन जिलों में आज विद्यालय बंद रहेंगे। मौसम के पूर्वानुमान के चलते देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली में एक से 12 तक के स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन आदि का खतरा बरकरार है ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है तथा जिला मजिस्ट्रेट द्वारा इन तीन जिलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है इसके अलावा भी आज पर्वतीय जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और 27 अगस्त तक पूरे प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश की संभावना जताई गई है।