बागेश्वर – काण्डा दीक्षारम्भ समारोह में जिलाधिकारी ने दिये सफलता एवं उत्कृष्टता के मंत्र

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगई ने आज राजकीय महाविद्यालय कांण्डा में संस्थान द्वारा आयोजित “दीक्षारम्भ कार्यक्रम” में प्रतिभाग कर विद्यार्थियों को सफलता एवं उत्कृष्टता के मंत्र दिए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया, उनके प्रश्नों के उत्तर दिए तथा प्रेरणादायक विचार साझा किए।
जिलाधिकारी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। दूरस्थ क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद महाविद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि “छोटा परिसर होने से विद्यार्थियों को संकाय के साथ गहन संवाद का अवसर मिलता है, इसका लाभ उठाते हुए आप शोधोन्मुख और अवधारणात्मक रूप से सशक्त बनें।” उन्होंने विद्यार्थियों को छोटे-छोटे क्लब बनाकर समूह में कार्य करने, परस्पर सीखने और आत्मविकास के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम उपरांत जिलाधिकारी ने परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन बहुउद्देश्यीय हॉल और विज्ञान प्रयोगशालाओं का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निर्माण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मधुलिका पाठक, संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। महाविद्यालय एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से संबद्ध है।