Uttarakhand:- चेतावनी के निशान तक पहुंची गंगा….. जल स्तर बढ़ने के चलते त्रिवेणी घाट पर जारी किया गया अलर्ट

उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है और नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं। भारी बारिश के चलते गंगा चेतावनी निशान तक पहुंच गई है और अलकनंदा भी उफान पर है। अलकनंदा का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार अलकनंदा बीती रात 460 मीटर पर बह रही थी और आज शनिवार को जल स्तर 463 मीटर तक पहुंच गया इसके साथ ही त्रिवेणी घाट पर भी लाउडस्पीकर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारी बारिश के चलते उत्तराखंड राज्य के अलग-अलग क्षेत्र में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। चमोली में भी बीते शुक्रवार की रात को बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है और उसके बाद अब नदी नाले भी उफान पर हैं जिससे कि आसपास के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।