अल्मोड़ा:- ग्रामोथान परियोजना द्वारा महिलाओं को दिया गया चारा एवं साइलेज प्रशिक्षण

विकासखंड धौलादेवी के उगता सूरज स्वायत्त सहकारिता टकोली की 20 समूह महिलाओं को ग्राम पंचायत फाराखोली में ग्रामीण उद्यम वेग़ वृद्धि परियोजना के तत्वाधान में दो दिवसीय चारा एवं साइलेज प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे महिलाओं को जानवरों हेतु उच्च गुणवत्ता युक्त चारा एवं साइलेज बनाने हेतु प्रशिक्षित किया गया।जिले से आए ट्रेनर श्री पवन कुमार एवं श्री त्रिभुवन असवाल जी द्वारा दो दिवसीय ट्रेनिंग में चारा बनाने की विधि के बारे में बारीकी से बताया गया ।इस दौरान मूल्यांकन एवं अनुश्रवण वित्त सहायक श्री गौरव पाठक,रेखा जोशी, विजय कुमार टम्टा,गंगा सिंह बोरा आदि मौजूद रहे।