
उत्तराखंड राज्य के दूर दराज के इलाकों में गुलदार ने काफी दहशत मचाई हुई है और जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की रात 8:30 बजे नेपाली मूल के मजदूर के पुत्र 3 वर्षीय रमेश को गुलदार उठा कर ले गया जिसके बाद लोगों में काफी भाई का माहौल है। नेपाली मूल के मजदूर गुमखाल सतपुलि सड़क चौड़ीकरण के कार्य में जुटे हुए थे मजदूरों ने सड़क किनारे ही टेंट लगाए हैं इस दौरान एक मजदूर के बेटे को गुलदार उठा कर ले गया। स्थानीय ग्रामीण और पुलिस बच्चे की खोज में जुटे लेकिन काफी खोजने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला तथा आसपास के लोगों में भी गुलदार को लेकर काफी डर का माहौल है।