
उत्तराखंड राज्य के यमुनोत्री में स्याना चट्टी में झील बनने के कारण यमुनोत्री हाइवे पर बना पुल डूब गया है जिसके चलते धाम समेत 12 गांवो का संपर्क कट चुका है और इसे 8000 की जनसंख्या प्रभावित हो रही है। यमुनोत्री धाम का भी तहसील और जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है इसी कारण इन गांवो के लोगों को रसद सहित स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों का सामना इस दौरान करना पड़ रहा है। स्याना चट्टी में यमुना नदी पर बनी झील के कारण मोटर पुल और कुछ सड़क का हिस्सा जलमग्न होने से आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो चुकी है ऐसे में लोगों तक आवश्यक सामग्री नहीं पहुंच पा रही है। स्याना चट्टी में झील के कारण तीन सरकारी विभागों समेत 32 होटल, आवासीय भवन और ढाबे प्रभावित हुए हैं तथा 8000 की जनसंख्या पूरी तरह अलग-थलग पड़ गई है।