
बागेश्वर। सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा बैजनाथ से मुनस्यारी सड़क मार्ग में स्थित भराड़ी मार्केट (KM46)के पास कल्वर्ट निर्माण का कार्य चलने से आगामी 15 दिन तक इस रूट में भारी वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा। जिस हेतु सभी बड़ी गाड़ियों का रूट डाइवर्जन निम्न प्रकार से रहेगा।
शामा/पिंडारी/सौंग से बागेश्वर जाने वाले सभी भारी वाहन शामा टैक्सी स्टैंड से ख़ाईबगड़ स्टेट बैंक रूट से कपकोट पुल में मुख्य मार्ग (NH ) में मिलेंगे।
इसी क्रम में बागेश्वर से आने वाले सभी वाहन कपकोट पुल से स्टेट बैंक रूट से ख़ाईबगड़ होते हुए शामा टैक्सी स्टैंड में मुख्य मार्ग (NH) में मिलेंगी। यह जानकारी
सीमा सड़क संगठन कार्यालय कपकोट ने दी है।