Uttarakhand:- सभी जिला अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश….. आपदा में मौत के 72 घंटे के अंतर्गत दें आर्थिक सहायता

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सभी जिलाधिकारियो को निर्देश दिए गए हैं कि आपदा के दौरान जान गंवाने वालों को 72 घंटे के अंतर्गत सहायता राशि दें। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुग्रह राशि वितरण के संबंध में दिए गए निर्देशों की जानकारी जिलाधिकारी को दी गई। बैठक के दौरान सचिव ने सभी जिला अधिकारियों को मानसून अवधि में अब तक हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं और ऐसे में सभी जिलों को हर समय अलर्ट रहने के लिए कहा गया है और आपदा के दौरान किसी भी व्यक्ति की मौत के बाद अनुग्रह राशि का वितरण 72 घंटे में प्रभावित परिवार को अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं।