Uttarakhand:- राज्य के सयानाचट्टी में हुए धराली जैसे हालात….. पानी में डूबा पूरा क्षेत्र…..खाली करवाएं घर

उत्तराखंड राज्य में उत्तरकाशी के धराली के बाद अब सायानाचट्टी में भी पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है। सयानाचट्टी के दाएं ओर बहने वाले कुपड़ा खड्ड में लगातार मलबा और पत्थर बहकर आ रहे हैं जिससे कि जल स्तर बढ़ गया है और पूरे गांव में पानी भर गया है। कुदरत ने एक बार फिर से अपना कहर बरसाया है सयानाचट्टी में घरों और होटल को खाली करवा दिया गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। करीब 300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है और इन लोगों से आसपास के क्षेत्र में ना आने की अपील की गई है। सयानाचट्टी में मलबा आने के कारण पूरे क्षेत्र में पानी ही पानी हो गया है घर, होटल हर जगह पानी भरने से लोगों को वहां से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।