Uttarakhand:- राज्य के इन जिलों में आज बारिश को लेकर जारी किया गया अलर्ट…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में अब मानसून का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है, मानसून ट्रफ लाइन का असर कम होने से पूरे प्रदेश में धीरे-धीरे बारिश से राहत मिल रही है मगर अभी भी कुछ क्षेत्रों में तेज दौर की बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आज भारी बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार बागेश्वर और चंपावत तथा इसके आसपास के क्षेत्र में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ ही बारिश के आसार भी जताए गए हैं। बीते गुरुवार को काफी लंबे समय के बाद मैदानी इलाकों में मौसम खुला और गर्मी ने खूब तेवर दिखाये चटक धूप खिलने के कारण लोगों को काफी गर्मी महसूस हो रही थी हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है।