
अल्मोड़ा। जिले में आयोजित होने जा रहे नंदा देवी मेले को लेकर बैठक संपन्न हो चुकी है मेले को भव्य और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर नंदा परिसर में बैठक आयोजित की गई थी और इस मेले के आयोजन से जुड़े विभिन्न विभागों, नगर निगम, मंदिर समिति, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सांस्कृतिक दलों की महिलाओं ने भाग लिया। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, साफ- सफाई ,बिजली, पानी व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और नशा मुक्त वातावरण को लेकर चर्चा की गई। एसडीएम संजय कुमार के अनुसार मेला क्षेत्र की सभी व्यवस्थाएं समय पर दुरुस्त कर ली जाएंगी और इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। मेले में झोड़ा व कुमाऊनी त्यौहार प्रतियोगिताओं में 18 टीमें प्रतिभाग करेंगी और इस दौरान मेला समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा समेत अन्य जन उपस्थित रहे।