
उत्तराखंड राज्य में महिलाओं एवं और भूतपूर्व सैनिकों के रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए अलग-अलग नीतियां बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री के अनुसार इन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मौन पालन, एप्पल मिशन और बागवानी के लिए हर ब्लॉक में प्रारंभिक चरण में 200 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद बीते बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई और इस दौरान तय हुआ कि महिलाओं एवं भूतपूर्व सैनिकों के रोजगार के साधन बढ़ाने, कौशल विकास, सरकारी और निजी संस्थानों में नौकरी प्रदान करने के लिए तीन वर्गों हेतु अलग-अलग नीतियां बनाई जाएगी।