
बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगई ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस दौरान उन्होंने कपकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं संबद्ध सेवाएँ, सामाजिक विकास तथा बुनियादी ढाँचे से संबंधित आंकड़ों की गहन समीक्षा की गयी।
बैठक में अप्रैल, मई एवं जून माह के विभिन्न क्षेत्रों में ब्लॉक के प्रदर्शन का विश्लेषण किया गया। जिलाधिकारी ने आंकड़ों का सूक्ष्म अध्ययन करते हुए संबंधित विभागों को अपने कार्य प्रदर्शन को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों के प्रदर्शन आधारित एसीआर अंकन (Performance Based ACR Ranking) करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि डेटा संकलन सही और व्यवस्थित तरीके से किया जाए। शिक्षा विभाग के प्रदर्शन पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने छात्र-छात्राओं की बेहतर परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने भारतनेट परियोजना पर भी गंभीरता से चर्चा की और बीएसएनएल को सभी सक्रिय ग्राम पंचायतों में भारतनेट कनेक्शन तत्काल सुचारु रूप से चालू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय और तालमेल के साथ कार्य करें ताकि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से प्राप्त किया जा सके।
इस दौरान सीडीओ आरसी तिवारी, एडीएम एनएस नबियाल, डीडीओ संगीता आर्या, परियोजना निर्देशक शिल्पी पंत, उपजिलाधिकारी प्रियंका रानी एवं अनिल सिंह रावत, डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।