
बागेश्वर । जिलाधिकारी आशीष भटगई ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भारत सरकार की वित्तीय समावेशन की प्रमुख योजनाओं के संतृप्तिकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने वित्तीय समावेशन को लेकर एलडीएम को बैंक वाइस लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिक से अधिक लोगों को योजना में शामिल किये जाने,तथा अभी तक की प्रगति पर नाराजगी जताते हुए प्रोग्रेस लाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड को भी शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।
लीड बैंक अधिकारी शंकर सिंह दुग्ताल ने बताया कि जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में 30 सितम्बर, 2025 तक संतृप्तिकरण अभियान संचालित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में मौजूदा निष्क्रिय प्रधानमंत्री जनधन खातों की केवाईसी की जाएगी, नए जनधन खाते खोले जाएंगे,पात्र नागरिकों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में नामांकन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी, डायरेक्टर आर सेटी, प्रबंधक एसबीआई दिनेश कुमार सहित अन्य बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।