अल्मोड़ा:- हर्षोल्लास से मनाया 79 वाँ स्वतन्त्रता दिवस

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय – बासोट,क्षेत्र – भिकियासैंण(अल्मोड़ा) में 79 वॉं स्वतन्त्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण के उपरांत बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालने के बाद देशभक्ति गीत गाये। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक डी एस गिरी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वज को सभी के द्वारा सलामी दी गयी। इसके उपरांत सभी ने राष्ट्रगान गाया। इसके उपरांत मंचस्थ अतिथियों नरेन्द्र नेगी, कमला देवी ( नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य बासोट/ सौंरे ), शिवानी भण्डारी (ग्राम प्रधान -बासोट), नन्दन भंडारी, विद्यालय के संरक्षक नन्दकिशोर उप्रेती, दीपा देवी द्वारा सरस्वती मॉं की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ राष्ट्रीय पर्व कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत तनु ,खुशी, रक्षिता, तनिष्का द्वारा सरस्वती वंदना व मंचस्थ अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा मंचस्थ अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गयी। प्रिन्स नेगी द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ अपना भाषण प्रस्तुत किया गया। दीपक, मोहित, नितिन, आरुष, हर्षित, मोहित द्वारा देशभक्ति गीत ‘तेरी मिट्टी में मिल जांवां’ व दृष्टि, दीपिका द्वारा ‘टन-टन-टन’ पर सुंदर नृत्य प्रस्तुतिकरण किया गया। मानस ,आदिकुमार,आर्यन,आदित्य,लब्बू,जगमोहन द्वारा ‘नन्हा मुन्ना राही हूँ ‘ पर सुंदर प्रस्तुति दी गयी। मंचस्थ अतिथि नरेन्द्र नेगी द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय पर्व की बधाई देने के साथ स्वतंत्रता के इतिहास से बच्चों को परिचित कराया। नन्दकिशोर उप्रेती द्वारा राष्ट्रीय पर्व पर उपस्थित सभी जनों को हार्दिक बधाई देते हुए बच्चों से देशप्रेम की भावना के साथ अपने जीवन को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कृपाल सिंह शीला व अध्यक्षता नन्दकिशोर उप्रेती जी द्वारा की गयी। इस अवसर पर सामुदायिक शिक्षिका गीता देवी, रीता देवी, गंगा देवी, रीना देवी,रामदत्त उप्रेती,सरोज वर्मा,देवन्ती देवी, ज्योति देवी, पुष्पा देवी,कमला देवी,भावना उपाध्याय, मधुली देवी,मीना देवी, हेमा देवी आदि उपस्थित थे। सभी को मिष्ठान वितरण व सूक्ष्म जलपान के साथ कार्यक्रम का भव्य समापन किया गया।