अल्मोड़ा:- मानस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

            आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर धूमधाम से मनाया गया 79 वा स्वतंत्रता दिवस जिसमें बच्चों ने  देशभक्ति के कई रंग बिखेरे । जिसमें विभिन्न प्रांतों के लोक नृत्य ,देशभक्ति डांस , म्यूजिकल ड्रामा, भाषण , देश- प्रेम से ओत-प्रोत कविताएं शामिल रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता   एवं विकास समिति दूंगाधारा , अल्मोड़ा के अध्यक्ष  दीवान सिंह बिष्ट  ने किया ।विशेष अतिथि  अमित उप्रेती  जर्नलिस्ट न्यूज़ 24 रहे । स्कूल की प्रधानाचार्या  मंजू बिष्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें जरूरत है अपने देश के विकास  में कोई ऐसा  एक काम करने  की जिसने हम भी देश के प्रति अपनी कर्तव्य का निर्वाहन  कर सके और सरकार की मुहिम एक पेड़ मां के नाम इस अभियान में अपनी भागीदारी कर अपने घर आंगन में कम से कम एक पौधा लगाकर इस अभियान को सफल बनाएं । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं  जगदीश सिंह ,अनीता  ,ममता त्रिपाठी दीपिका , उमा देवी , कविता तिवारी , नीमा मेहता , कंचन बिष्ट , कु ० नीमा , साक्षी कांडपाल व अभिभावकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन नन्हे -  मुन्ने बच्चों  द्वारा किया गया जिनमें ललित सिंह गैड़ा , प्रतीक बिष्ट ,  यश ,नमन ,अस्मिता अंशिका , प्रिंस, मयंक सिंह गैंडा ,  सार्थक रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीवान सिंह मास्टर ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए विशेष है क्योंकि यह दिन सभी सपना सेनानियों को याद करने का दिन है उन्होंने हमारे देश के लिए अपने प्राणों को निसार कर दिया और हमें आजादी दिलाई मैं  उनके त्याग बलिदान समर्पण को नमन करते है उन सभी महान  स्वतंत्रता  के नायकों को वीर शहीदों को सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और अपने नन्हे मुन्ने बच्चों से कहना चाहूंगा कि हमें आवश्यकता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेकर के अपने देश के विकास में अपना अहमद योगदान अदा करने में कोई ना कोई भूमिका जरूर अदा करनी चाहिए ।