
भारत आज 79वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 12वीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। अपने भाषण में वह ऑपरेशन सिंदूर ,राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास और अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बॉर्डर सील कर दिए गए हैं और दिल्ली में 10,000 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। ट्रैफिक संभालने के लिए करीब 3000 जवानों को फील्ड में उतारा गया है। इस बार पहली बार यूवीएसएस लगाए गए हैं। लाल किला, इंडिया गेट, राजघाट जैसे इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और आयोजन स्थल में केवल आमंत्रित लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। वाहनों में जांच के लिए पहली बार इस बार अंडर व्हीकल सर्विलांस सिस्टम यानी कि यूवीएसएस लगाए गए हैं।