
बागेश्वर । जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने के बाद ही शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गये हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु आयोजित चुनाव मे शोभा देवी ने 12 मत प्राप्त किये। अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सरोज को परास्त किया। जबकि एक मत निरस्त हुआ। उपाध्यक्ष पद पर बिशाखा खेतवाल ने 10 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन परिहार को परास्त किया।
ब्लाक प्रमुख कपकोट के चुनाव में भावना प्रमुख पद पर,ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख में निर्मला तथा कनिष्ठ प्रमुख पद पर बिक्रम सिंह खाती ने बाजी मारी। जबकि गरुड़ ब्लॉक प्रमुख पद में किशन सिंह बोरा,ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख में नन्दन सिंह थापा तथा कनिष्ठ प्रमुख पद हेतु भगवती ने बाजी मारी।