
उत्तराखंड राज्य में स्क्रब टायफस नामक बीमारी ने दस्तक दे दी है इस बीमारी से पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में तीन लोगों की मौत हो चुकी है जिसके बाद उत्तराखंड के देहरादून में इस बीमारी के मरीज सामने आए हैं। स्क्रब टायफस नामक बीमारी के मरीज राज्य के देहरादून में सामने आए हैं यहां पर 11 और 15 साल के दो मरीजों की पुष्टि होने से लोगों में डर का माहौल है। यह बीमारी काफी घातक साबित हो रही है हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में रविवार को स्क्रब टायफस बीमारी से एक और मौत हो गई और इससे पहले भी यहां पर दो मरीजों की मौत हो गई थी। इसके बाद अब उत्तराखंड राज्य में इस बीमारी ने दास्तान दे दी है और यहां पर एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। ब्रिटानिका के मुताबिक संक्रमित मिट के काटने से लगभग 10 से 12 दिन के बाद व्यक्ति स्क्रब टायफस से बीमार पड़ जाता है और यदि समय पर इलाज ना मिले तो फेफड़े दिमाग दिल और किडनी पर असर पड़ता है जिसके चलते यह बीमारी घातक साबित हो रही है।