
उत्तराखंड राज्य में सरकार द्वारा अग्निवीरों को तोहफा दिया गया है। सरकार ने बड़ा तोहफा देते हुए अग्निवीरों को अब सेवा अवधि के बराबर आयु सीमा में छोड़ दी है। पूर्व अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण के साथ-साथ आयु सीमा में छूट भी मिलेगी उन्हें सेना में की गई सेवा अवधि के बराबर छूट दी जाएगी। अगले साल से होने वाली भर्तियों में इसका लाभ उन्हें दिया जाएगा। सैनिक कल्याण विभाग के अनुसार अगले साल वर्ष 2026 में 850 अग्नि वीरों के चार साल की सेवा पूरी हो जाएगी और वह वापस लौटेंगे ऐसे में उन्हें उनकी आयु में इतनी छूट मिलेगी जितनी उन्होंने अपनी सेवा दी है। अग्निवीरों को गृह विभाग पुलिस आरक्षी, नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर आदि विभागों में आरक्षण मिलेगा।