
बागेश्वर । नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिला मुख्यालय बागेश्वर में पुलिस विभाग द्वारा भव्य बाइक रैली एवं विद्यालयी छात्र – छात्राओं द्वारा नशा उन्मूलन रैली का आयोजन किया गया। तहसील परिसर में जिलाधिकारी द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई। तत्पश्चात रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी आशीष भटगई एवं पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के ने तहसील कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया। यह रैली मुख्य बाजार से होते हुए नुमाइश्खेत मैदान में संपन्न हुई।
रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, पुलिस बल, एनसीसी कैडेट्स, एन.एस.एस कैडेट्स शामिल हुए। प्रतिभागियों ने “नशा छोड़ो, जीवन संवारो”, “युवा शक्ति – राष्ट्र की ताकत” और “स्वस्थ युवा, सशक्त भारत” जैसे नारे लगाते हुए जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा, नशा न केवल व्यक्ति का भविष्य बर्बाद करता है बल्कि परिवार और समाज को भी तोड़ देता है। युवाओं को शिक्षा, खेल और रचनात्मक कार्यों की ओर प्रेरित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। हम सभी को मिलकर यह संकल्प लेना होगा कि नशे को जड़ से खत्म करें, उन्होंने कहा इस रैली का आयोजन इस उद्देश्य से किया गया है कि समाज में नशा उन्मूलन का संदेश जन जन तक पहुंच सके।
कार्यक्रम में सीईओ जीएस सोन, डीएसडब्ल्यूओ जसमीत कौर, सीओ अजय शाह, तहसीलदार निशा रानी, पूर्व रेडक्रॉस चेयरमैन संजय साह जगाती, दीप जोशी सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्रायें, एनसीसी कैडेट, पुलिस जवान आदि मौजूद रहे।