
उत्तराखंड राज्य में आज भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 13, 14 अगस्त को भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल ,बागेश्वर ,चंपावत में 13 और 14 अगस्त को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है इसके साथी अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अधिकतर जिलों में 15 अगस्त तक मौसम बिगड़ा रहेगा मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार 13 से 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है नदी नालों का जलस्तर बढ़ने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन भी होगा ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है और बारिश के दौरान नदी नालों के आसपास न जाने के लिए कहा है। इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियो को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं उन्हें जारी एडवाइजरी के अनुसार हर स्तर पर तत्परता और सुरक्षा बनाने के लिए कहा गया है। आज बुधवार को राज्य के अधिकतर जिलों में भारी बारिश की संभावना है और ऐसे में बाढ़ के लिए चेतावनी जारी की गई है तथा लोगों से अपील की गई है कि वह नदी- नालों के पास न जाए।