बागेश्वर – कपकोट में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

कपकोट (बागेश्वर)l नगर क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 15 अगस्त को धूमधाम से मनाया जायेगा।
इस अवसर पर श्री श्री 1008 काशिल देव, श्री राधा कृष्ण मंदिर समेत अन्य देव मंदिर बिजली की मालाओं से जगमग रहेंगें l मंदिर में भंडारा औऱ भजन कीर्तन होंगे l इस आयोजन कमेटी के लिए महेंद्र मेहता अध्यक्ष, जगदीश जोशी सचिव औऱ गजेंद्र सिंह कपकोटी को कोषाध्यक्ष चुना गया है l रामलीला मैदान में कपकोट के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान आंनद सिंह कपकोटी के आह्वान पर अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य दरवान सिंह कपकोटी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया भगवान काशिल देव के मंदिर में 13 स्वच्छता अभियान चलेगा l जिसमें सभी की उपस्थिति जरूरी है l मंदिर की सजावट राजू कपकोटी करेंगे l 15 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण की झांकी औऱ डोला रामलीला मैदान में तैयार होगाl वाहन औऱ डीजे की व्यवस्था दीवान मेहता जबकि सजावट सभासद औऱ कोषाध्यक्ष गजेंद्र सिंह कपकोटी करेंगे l यहां से झांकी गाजेबाजे के साथ ब्लॉक, हाईडिल, पालिडूंगरा, भराड़ी बाजार, खाइबगड़, चीराबगड़, पुल बाज़ार, कपकोट बाज़ार से पनौरा होते कपकोट मुख्य गांव कपकोट से दूनी मार्ग से होकर काशिल देव मंदिर पहुंचेगी l मंदिर परिक्रमा के बाद मन भावन कीर्तन भजनों का आयोजन होगा l इससे पहले सुबह राधा कृष्ण मंदिर में पंचांगी औऱ पूर्वांगी कार्यक्रम के बाद गीता पाठ औऱ विष्णु सहस्र नाम का पाठ होगा l पुरोहित की जिम्मेदारी राम चंद्र जोशी औऱ मुख्य यजमान की जिम्मेदारी राजेंद्र कपकोटी को सौपी गईंl सभी से महोत्सव को भव्य औऱ दिव्य बनाने के लिए अभी से जुटने को कहा गयाl ग्राम प्रधान आनंद कपकोटी ने कहा जन्माष्टमी महोत्सव को बेहतरीन बनाने में सभी का सहयोग लिया जाएगा। पूर्व प्रधान गणेश चंद्र उपाध्याय के संचालन में वहां नवीन कपकोटी, गणेश कपकोटी, प्रवीण कपकोटी, विनोद कपकोटी, प्रकाश कांडपाल, राम चंद्र जोशी, दीवान कपकोटी, मोहन कपकोटी, खुशहाल सिंह, चंद्र सिंह, करम सिंह, दीवान कपकोटी, हरीश कपकोटी, चंचल, कैलाश कपकोटी, जमन औऱ प्रकाश ऐठानी थे।