
उत्तराखंड राज्य में बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। राज्य में बाढ़ के खतरे का पूर्व अनुमान बताते हुए मौसम विभाग ने सावधानी बरतने के लिए कहा है। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा पर रोक लगा दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 14 अगस्त तक जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और ऐसे में केदारनाथ यात्रा पर भी रोक लगी हुई है और जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने सभी विभागों को सतर्क व अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं तथा वार्निंग सिस्टम का परीक्षण भी किया गया है और नदी किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।