बागेश्वर – कपकोट में आदि शक्ति मां भगवती पूजा की तैयारी शुरु

कपकोट(बागेश्वर) l नगर पंचायत के ऐठाण वार्ड में 24 अगस्त से शुरू होने वाली आदि शक्ति भगवती माता की पूजा की तैयारी शुरू हो गईं है l कार्यक्रम का शुभारंभ के प्रातः महिलाएं गाजे बाजे के साथ पारंपरिक परिधान पहनकर पतित पावनी सरयू नदी का जल भरकर भव्य कलश यात्रा निकालेंगी l बैठक में विभिन्न समितियों के माध्यम से अनुष्ठान को भव्य औऱ दिव्य बनाने के लिए लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई l
सरस्वती शिशु मंदिर भराड़ी में किशन सिंह ऐठानी की अध्यक्षता में ऐठान, बमसेरा, रिखानी, पाली हिचौड़ी, भयूँ, भराड़ी, खाईबगड़ औऱ भानी के ग्रामीणों की भगवती पूजा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई l निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूजा 24 अगस्त को मां के भक्तों के सरयू स्नान औऱ महिलाओं की कलश यात्रा के साथ शुरू होगी l यात्रा जाजर होते हुए ऐठान मंदिर तक पहुंचेगी । ऐठानी वंशजों के यहां पेठी, काफली कमेड़ा गांव से देव डांगर 27 अगस्त के अपराह्न भराड़ी बाज़ार पहुंचेंगे l
देव डागरों के स्वागत के बाद उनकी गाजे बाजे के साथ बमसेरा, ऐठान औऱ रिखाड़ी होते हुए मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी l मंदिर पहुंचने पर देव डांगर ग्रामीणों को आशीर्वाद देंगे l रात्रि जागरण के दूसरे दिन मंदिर में दिनभर पूजा औऱ महा भंडारा होगा l इस दौरान भजन कीर्तन औऱ पारंपरिक चांचरी के गीतों का गायन होगा l सभी से पूजा को भव्य बनाने के लिए अभी से जुटने को कहा गया l बैठक में डॉ. हरीश ऐठानी, खीम सिंह ऐठानी, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह ऐठानी, परवीन कुंवर, दयाल सिंह ऐठानी, माधो सिंह, हुक्म सिंह महेश सिंह, पूर्व तहसीलदार धाम सिंह ऐठानी, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी, राम सिंह ऐठानी, श्याम सिंह परिहार औऱ गोविंद सिंह आदि थे। संचालन दीवान सिह ऐठानी ने किया ।